AllScienceTechnologySportsEntertainment
card image

अक्षय लाखों इंटरव्यू कर सकते हैं लेकिन चुप्पी का आनंद ले रहे हैं: माधवन

Saturday, 20 December, 2025

अभिनेता आर माधवन ने कहा कि उनके 'धुरंधर' के सह-कलाकार अक्षय खन्ना "फिल्म के लिए मिल रही हर प्रशंसा के हकदार हैं", उन्होंने कहा, "मैं अक्षय के लिए इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकता।" माधवन ने कहा, "वह भले ही लाखों साक्षात्कार दे रहे हों...लेकिन वह अपने नए घर में बैठे हैं और उस मौन का आनंद ले रहे हैं जिसे उन्होंने हमेशा संजोकर रखा है।" गौरतलब है कि फिल्म में अक्षय ने रहमान डकैत का किरदार निभाया था।