AllScienceTechnologySportsEntertainment
card image

अनाधिकृत गाने के इस्तेमाल पर कपिल शर्मा, नेटफ्लिक्स पर मुकदमा

Tuesday, 23 December, 2025

फ़ोनोग्राफ़िक परफॉर्मेंस लिमिटेड (पीपीएल) इंडिया ने कॉमेडी शो में गानों के अनधिकृत उपयोग के माध्यम से कॉपीराइट के उल्लंघन के लिए कॉमेडियन कपिल शर्मा और नेटफ्लिक्स इंडिया के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया। ऐसा तब हुआ जब शर्मा ने 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के तीन अलग-अलग एपिसोड में 'रामा रे', 'सुबह होने ना दे' और 'एम बोले तो' ट्रैक का इस्तेमाल किया।