AllScienceTechnologySportsEntertainment
card image

'पान मसाला' विज्ञापन पर सलमान को कोटा कोर्ट में पेश होने का आदेश; उसके हस्ताक्षर की जांच की जाएगी

Friday, 26 December, 2025

कोटा की एक उपभोक्ता अदालत ने अभिनेता सलमान खान को उनके और राजश्री पान मसाला कंपनी के खिलाफ दायर भ्रामक विज्ञापन मामले में 20 जनवरी को पेश होने का आदेश दिया है। एक वकील ने आरोप लगाया कि सलमान की पावर ऑफ अटॉर्नी और रिप्लाई पर किसी और ने हस्ताक्षर किए हैं। इस पर संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने हस्ताक्षरों की फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी से जांच कराने का आदेश दिया है.