
Thursday, 18 December, 2025
ईशान किशन की अगुवाई वाले झारखंड ने गुरुवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (एसएमएटी) फाइनल में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर बनाकर इतिहास रच दिया। एसएमएटी 2025 फाइनल में झारखंड ने हरियाणा के खिलाफ कुल 262/3 का स्कोर बनाया। झारखंड के लिए किशन ने सर्वाधिक 101(49) रन बनाए, जबकि कुमार कुशाग्र ने 81(38) रन बनाए।